SK Sabir Boss और RUOK FF काफी फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। उनके चैनल्स पर ढेरों सब्सक्राइबर्स है। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Advertisement
SK Sabir Boss की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 70393167 है।
करियर स्टैट्स
SK Sabir Boss ने 26509 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 8683 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 93892 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.27 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2914 मैच खेले हैं और उन्हें 603 में जीत मिली हैं। इसके अलावा वो 7902 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.42 का है। इसके अलावा 1591 में से उन्होंने 142 सोलो मैच जीते हैं। इस दौरान वो 3236 एलिमिनेशन करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.23 का है।
My channel link Subscribe

إرسال تعليق