How to increase level in 1 day

 







Free Fire में जल्दी से जल्दी लेवल किस तरह बढ़ाएं?

comments icon

Free Fire में हर कोई अपनी लेवल बढ़ाना चाहता है। इससे उनका अनुभव बढ़ता है और साथ ही कई सारे मुफ्त इनाम भी मिलते हैं। इसके साथ ही ज्यादा लेवल होने से कैरेक्टर्स में भी फायदा होता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire में लेवल बढ़ाने के आसान तरीकों के बारे में बात करेंगे।
Modified 07 Mar 2021


Free Fire में जल्दी से जल्दी लेवल किस तरह बढ़ाएं?

#1 EXP कार्ड्स का उपयोग करके

Image via PointOfGamer.com
Image via PointOfGamer.com

PUBG Mobile में खिलाडी EXP कार्ड्स का उपयोग करके आसानी से लेवल बढ़ा लेते हैं। इससे मैच खेलते समय पॉइंट्स तुरंत डबल हो जाते हैं। Free Fire में भी ये विकल्प मौजूद है। आपको पावर-अप्स वाले सेक्शन में जाना है और आप वहां से कार्ड ले सकते हैं।


#2 ज्यादा डायमंड्स खर्च करके

Image via Gurugamer.com
Image via Gurugamer.com

जब खिलाडी Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करते हैं तो उन्हें मुफ्त में EXP पॉइंट्स मिलते हैं। इसे आप कैरेक्टर्स को लेवल अप कर सकते हैं। ये एक बेहतर विकल्प है लेकिन आपको यहां पैसे खर्च करने होते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Free Fire में साल 2021के अंदर 5 कैरेक्टर्स जो असल सेलिब्रिटी पर आधारित है


#3 ज्यादा रैंक मैच खेलें

Image via SK Gaming YT
Image via SK Gaming YT
Advertisement

क्लासिक या रैंक मैचों से आपको ज्यादा EXP पॉइंट्स मिलते हैं। Free Fire में अगर आप किल्स के बजाय सर्वाइव करने पर ध्यान देते हैं तो आपको ज्यादा EXP मिलते हैं। ऐसे में अगर आप रैंक मोड खेलेंगे और ज्यादा समय तक सर्वाइव करेंगे तो लेवल में काफी सुधार होगा।


#4 डेली मिशन्स पूरे करके

Image via HPRS Gaming YT
Image via HPRS Gaming YT
Advertisement

खिलाडी डेली मिशन्स करके ज्यादा EXP पॉइंट्स पा सकते हैं। आपको मैप के विकल्प के पास में मिशन्स का विकल्प मिल जाएगा। आप वहां से मिशन्स देख सकते हैं और आपको अंक मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- 2 GB रैम वाले फोन्स के लिए Free Fire की सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स

1 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment

أحدث أقدم
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();