Win free diamond

 




Garena Free Fire में मुफ्त में डायमंड्स किस तरह हासिल करें?

odified 20 hr ago

Garena Free Fire में डायमंड्स की मदद से पोशाकें, स्किन्स और अन्य आयटम्स मिलते हैं। डायमंड्स असल में पैसों में मिलते हैं। कई लोग अपने जेब से पैसे खर्च नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन खिलाडियों के पास मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने का मौका भी है। इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं।


Advertisement

Garena Free Fire में मुफ्त में डायमंड्स किस तरह हासिल करें?

ध्यान रखें कि ये टास्क करना आसान नहीं है। इसमें काफी मेहनत लगती हैं और इसके बाद ही आप इनाम पा सकते हैं।

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से आप छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें आप सीधा Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप के दौरान उपयोग कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पेज पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में साल 2021 के अंदर 5 कैरेक्टर्स जो असल सेलिब्रिटी पर आधारित है


गिवअवे या कस्टम रूम में हिस्सा लेकर


A snippet of a few such custom rooms
A snippet of a few such custom rooms

इसके साथ ही गिवअवे में हिस्सा लेकर भी आप डायमंड्स का सकते हैं। यूट्यूबर्स, स्ट्रीमर्स और इंस्टाग्राम पेज समय-समय पर डायमंड्स के गिवअवे करते हैं। अगर आप उसमें हिस्सा लेते हैं और आपकी किस्मत अच्छी रहती हैं तो आपको मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते हैं। आप गिवअवे और कस्टम रूम्स में हिस्सा लेकर डायमंड्स मुफ्त में पा सकते हैं। खैर, ये पूरी तरह आपकी किस्मत पर निर्भर है।


ध्यान रहे कि आप किसी अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर या इल्लीगल तरीकों का उपयोग न करें वरना Garena की टर्म्स और सर्विस के अनुसार ये गलत है। ऐसे में आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों हर खिलाडी को Free Fire में DJ Alok का उपयोग करना चाहिए

 

 
 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();