2021me free ke andar kis tarah khiladi help center se contact karenge

 







2021 में Free Fire के अंदर किस तरह से खिलाड़ी हेल्प सेंटर से कांटेक्ट कर सकते हैं?



<


Free Fire काफी बड़ा गेम है और इसे ढेरों लोग खेलते हैं। साथ ही गेम में कई मौकों पर ढेरों दिक्कतें आती हैं। ऐसे में आप Free Fire के हेल्प सेंटर से कांटेक्ट कर सकते हैं।



Free Fire में किस तरह से खिलाड़ी हेल्प सेंटर से कांटेक्ट कर सकते हैं?

दिक्कत चुनें
दिक्कत चुनें

खिलाड़ी Free Fire हेल्प सेंटर में कांटेक्ट करके इन समस्यों और परेशानियों के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। :

  1. हैकर रिपोर्ट फॉर्म
  2. गेम में दिक्कतें
  3. पेमेंट या गायब हुए आयटम्स

आप इन स्टेप्स का पालन करके सेंटर से संपर्क कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले सपोर्ट वेबसाइट पर जाना होगा और फिर 'सबमिट ए रिक्वेस्ट के विकल्प को चुनना होगा।

सबमिट ए रिक्वेस्ट के विकल्प को चुनें
सबमिट ए रिक्वेस्ट के विकल्प को चुनें

स्टेप 2: खिलाडियों को 'गेम कंसर्नस' को चुनना होगा। इसके बाद आपको ईमेल एड्रेस डालना होगा। साथ ही आपको समस्या डालनी होगी। ये रही लिस्ट:


  • एब्यूस की रिपोर्ट (वर्बल एब्यूस)
  • इवेंट को लेकर दिक्कत (इनाम को हासिल करने में दिक्कत)
  • इवेंट को लेकर दिक्कत (इवेंट पेज को उपयोग करने में दिक्कत)
  • टेक्निकल दिक्कत
  • टूर्नामेंट को लेकर दिक्कत

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों हर खिलाड़ी को Free Fire में DJ Alok का उपयोग करना चाहिए

अपनी दिक्कत को यहां से चुनें
अपनी दिक्कत को यहां से चुनें

ध्यान रखें कि लिस्ट में मौजूद चीज़ों को लेकर सवाल किया जा सकता है। गलत तरीके से सबमिट की गई रिक्वेस्ट को प्रोसेस ही नहीं किया जाता है।


स्टेप 3: खिलाड़ियों को जरुरी जानकारी डालनी हैं और इसके साथ ही उन्हें एक प्रूफ भी जोड़ना होगा।

यहां सारी जानकारी भरें और फिर सबमिट के विकल्प को चुनें
यहां सारी जानकारी भरें और फिर सबमिट के विकल्प को चुनें

Free Fire में खिलाड़ियों को रिक्वेस्ट सबमिट करते हुए ध्यान रखना होगा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई हो। वरना रिक्वेस्ट सफल नहीं होती हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire Max वर्जन को डाउनलोड कैसे करें और ये किन देशों में उपलब्ध है?

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();